कोरोना से देश में 123 मौतें

नई दिल्ली. देश में कोरोनावायरस की वजह से रविवार को 18 लोगों की मौत हुई। महाराष्ट्र के मुंबई में 24 घंटे के अंदर 8 मरीजों ने दम तोड़ दिया। इसी के साथ अकेले मुंबई में मरने वालों की संख्या 30 हो गई है। पुणे में रविवार को तीन संक्रमितों की मौत हुई। इसके अलावा तमिलनाडु में दो, मध्यप्रदेश में दो, राजस्थान, गुजरात और पंजाब में एक-एक की जान गई। मध्यप्रदेश के इंदौर में भी रविवार को दो मरीजों की जान गई। यहां मरने वालों की संख्या 9 हो गई है जबकि राज्य में मौत का आंकड़ा 13 पर पहुंच गया है। मध्य प्रदेश में इंदौर के अलावा उज्जैन में दो, छिंदवाड़ा और खरगोन में एक-एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है। देश में मरने वालों का आंकड़ा 123 हो गया है।