नई दिल्ली. कोरोना के कारण देश में लगाए गए 21 दिन के लॉकडाउन की वजह एविएशन सेक्टर को काफी नुकसान हो रहा है। कई कंपनियां अपना कामकाज बंद कर चुकी है वहीं अब एयर डेक्कन ने भी अपने ऑपरेशन्स बंद करने का ऐलान कर दिया है। रविवार को कंपनी ने कहा कि एयर डेक्कन के सभी कामकाज को तत्काल प्रभाव से बंद किया जाता है और अगले आदेश तक सभी कर्मचारियों को बिना वेतन छुट्टी पर भेजा जाता है। कंपनी ने ईमेल के जरिए अपने कर्मचारियों को यह जानकारी दी। ईमेल के जरिए कंपनी के सीईओ अरुण कुमार सिंह ने कहा कि- कोरोना महामारी को फैलने से रोकने के लिए सरकार में 14 अप्रैल तक सभी तरह की उड़ानों पर निलंबित लगा दिया है। ऐसे में कंपनी के पास अपना कामकाज बंद करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। ऐसे में अगले आदेश तक कंपनी के सभी कर्मचारियों (परमानेंट, टेम्परेरी और कॉन्ट्रैक्ट) को तत्काल प्रभाव से बिना वेतन छुट्टी पर भेजा जाता है।
एयर डेक्कान ने कर्मचारियों को अगले आदेश तक बिना वेतन छुट्टी पर भेजा