दंतेवाड़ा. जिले के बारसूर इलाके में गुरुवार देर रात भीषण सड़क हादसे में सीएएफ जवान, पीएचई के सब इंजीनियर समेत पांच लोगों की मौत हो गई। कार काफी तेज रफ्तार में थी, जो सड़क किनारे पेड़ से टकराने के बाद पलट गई। हादसे में कार सवार सभी लोग अंदर फंस गए, और मौके पर ही दम तोड़ दिया। जब शुक्रवार सुबह लोगों की नजर पड़ी तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद घटनास्थल पर पहुंचे सीआरपीएफ जवान ने शवों को बाहर निकाला।
कार पेड़ से टकराकर पलटी, पुलिस जवान और इंजीनियर समेत 5 की मौत