भारतीय सेना के मिसाइल हमले में पाकिस्तानी ठिकाने तबाह

उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहे पाकिस्तान को सेना ने करारा जवाब देते हुए एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल और आर्टिलरी शेल का इस्तेमाल किया है। इसके चलते उसकी कई चौकियां तबाह हो गई हैं। कई सैनिकों के भी मारे जाने की खबर है। सेना ने इस ऑपरेशन का वीडियो जारी किया है, जिसमें पाकिस्तानी चौकियों से धुआं उठते देखा जा सकता है। 


पाकिस्तान की ओर से बीते कुछ दिनों से लगातार नियंत्रण रेखा पर भारी गोलाबारी करते हुए सीजफ ायर का उल्लंघन किया जा रहा है। मिलिट्री इंटेलिजेंस को हाल ही में इनपुट्स मिले थे कि पाकिस्तानी सेना ने उत्तरी कश्मीर और केजी सेक्टर के कुछ इलाकों में घुसपैठ की साजिश रची है। सेना के जवान लगातार एलओसी और सीमा से सटे इलाकों की निगरानी कर रहे थे।